जमशेदपुर : शहर में घटित हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर एसएसपी किशोर कौशल खुद सड़कों पर उतरकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार एसएसपी ने सीतारामडेरा थाना अंतर्गत न्यू सिविल कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ एसपी सिटी मुकेश कुमार लुनायत और डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद थे। वहीं निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पूरे कोर्ट परिसर की सुरक्षा का जायजा भी लिया। साथ ही जाने वाले सभी गेटों और अंदर जाने वाले रास्ते के अलावा कोर्ट परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच भी की। वहीं एसएसपी समेत तमाम अधिकारियों ने आम लोगों से पुलिस और स्थानीय लोगों से समन्वय स्थापित करने के लिए भुइयांडीह के छाया नगर, पलंग मार्केट और बस स्टैंड का निरीक्षण भी किया। एसएसपी चाहते है कि आम लोग और पुलिस के बीच दोस्ताना सम्बन्ध स्थापित हो। ताकि आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके। मौके पर एसएसपी ने जहां एक तरफ कोर्ट की सुरक्षा की बारीकियों के साथ जांच की तो वहीं दूसरी तरफ बस्ती इलाकों में आम से बातचीत भी की। बस्ती के लोगों को उन्होंने समझाया कि पुलिस और पब्लिक एक हो जाये तो शहर से अपराधियों को आसानी से पकड़ा जा सकेगा और आपराधिक घटनाओं पर भी लगाम लगाया जा सकेगा।
Related posts
-
जहां-जहां शिव के आंसू गिरे वहां रुद्राक्ष वृक्ष उत्पन्न हुए – कथावाचक
मानगो वसुन्धरा एस्टेट में शिव महापुराण कथा का पहला दिन जमशेदपुर : मानगो एनएच... -
डालसा की मोबाइल वैन पहुंची पटमदा, चलाया कानूनी जागरूकता अभियान
जमशेदपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार न्याय सदन सिविल कोर्ट जमशेदपुर के निर्देश पर मोबाईल... -
पुराना कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं ने बैठक कर की चर्चा
जमशेदपुर : पुराना कोर्ट परिसर में गुरुवार एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें सर्वप्रथम सभी अधिवक्ताओं...