जमीन से है मात्र सात फिट
संजय सागर
बड़कागाँव : बादम के छोटकी कब्रिस्तान के सामने ग्यारह हजार के बिजली के झुल रहा है. जिससे आने वाले समय में बहुत बड़ी घटना घट सकती है. यही रोड से प्रत्येक दिन चार पहिया वाहन का आवा गमन होता रहता है.एंव ट्रेक्टर के धान का पुवाल किसान भाई लोग हर दिन ले जाते हैं, मुस्लिम समुदाय के लोग आना जाना लेकर कब्रिस्तान में मिट्टी के लिए जाते हैं. बिजली विभाग को इस समस्या के बारे में ग्रामीणों द्वारा बताया गया है. फिर भी बिजली विभाग की नींद नहीं खुली. आजसू पार्टी के अध्यक्ष गौतम वर्मा, राजा खान, कांग्रेस के जिला सचिव शेख अब्दुल्ला, अल्पसंख्यक मोर्चा मुन्ना खान, अहमदुल्ला खान, पूर्व मुखिया दीपक दास, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि संतोष मेहता, वार्ड सदस्य शारिक अशरफ, मो मोशददिक, मो कैफ, भोला खान, अबु सिमरन, शहबान आलम, सोहराब खान, जुनेद अहमद, मो अफरोज ने बिजली विभाग से मांग किया है कि जल्द से जल्द बिजली तार समय पर दुरुस्त करे. ताकि कोई बड़ी घटना का अंजाम न हो सके.