पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़: शनिवार को प्रखंड के इशाकपुर पंचायत में झारखंड ड्राइवर महासंघ की बैनर तले एक दिवसीय बैठक की। पंचायत के ड्राइवर फिरोज शेख की अध्यक्षता में बैठक की गई,साथ ही मोटरसाइकिल रैली निकाल कर ड्राइवर को जागरूक किया। अतिथि के रूप में ड्राइवर महासंघ के राज्य सभापति इरफान खान, सचिन मोहित केसरी, कोषाध्यक्ष कृष्णा नायक मौजूद थे। अतिथियों का माला पहनाकर भव्य तरीके से स्वागत किया गया। मोटरसाइकिल रैली मालगुदाम सड़क होते हुए जानकीनगर, चांचकी, अजना मनिरामपुर, इशाकपुर कार्यक्रम स्थान में अगर समाप्त किया। राज्य सभापति इरफान खान ने कहा बैठक का मुख्य उद्देश्य ड्राइवर को जागरूक करना अपना अधिकार के लिए सशक्त करना। श्री खान ने आगे कहा नशे में ड्राइविंग न करें ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए ड्राइविंग करना साथ ही ड्राइवर यूनिफॉर्म के साथ ड्यूटी करें। श्री खान ने यह भी कहा कई बार सड़क दुर्घटना में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो जाते है उन ड्राइवर को आम लोगो से यही अपील है की ड्राइवर को नजदीकी स्वास्थ केंद्र तक जरूर पहुंचाए। ड्राइवर के साथ हक की लड़ाई के साथ हम सब कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेंगे। प्रखंड के सैकड़ों की संख्या में ऑटो टूटो हाईवे ड्राइवर ने बैठक में शामिल थे।