Md Mumtaz
खलारी: मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी ने खलारी के राय तथा मोहननगर में कुल चार परिवार को आर्थिक मदद किया। राय पंचायत क्षेत्र के स्वर्गीय रोहित कुमार महतो, जतरू महतो और कमलेश गंझू तथा मोहननगर निवासी स्वर्गीय संजय कुमार रजवार का चारो का एक सप्ताह पूर्व बीमारी के कारण मृत्यु हो गया था। चारो गरीब परिवार से है। जानकारी मिलने के बाद मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी ने चारों परिवार को आर्थिक मदद किया साथ ही संवेदना व्यक्त करते हुए अंसारी ने आगे भी परिवार वालों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।