रणधीर वर्मा चौक पर ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति आंदोलन’ के माध्यम से हिन्दू संगठनों की मांग

लव जिहाद की बलि चढ़ी एक और हिन्दू बेटी, अर्चना कंडुलना!

इस तरह की घटनाएं रोकने हेतु सरकार ‘लव जिहाद विरोधी कानून’ बनाए ;

‘अयोध्यानगरी’ मद्य-मांस मुक्त किया जाय!

धनबाद : गुमला थाना क्षेत्र के फोरी गांव में ‘लव जिहाद’ का नया प्रकरण सामने आया है । यहां के आदिवासी समुदाय की एक हिन्दू लडकी अर्चना कंडुलना का सामूहिक बलात्कार किया गया । तदुपरांत उसकी हत्या कर उसकी देह के अनेक टुकडे किए गए तथा उसे अलग अलग कुएं में फेंक दिया गया। पुलिस ने बताया है कि आदिवासी लड़की को पहले नाम बदलकर प्रेम जाल में फंसाया था। इस प्रकरण में पुलिस ने इमान मिरदहा उर्फ बादल एवं जहीर मिरदहा नाम के दो कट्टरपंथी युवकों को बंदी बनाया है । हिंदू लडकियों को लुभाने, फंसाने, धर्मांतरित करने और उनका शोषण करने के इस गुप्त जिहाद के विषय में हिन्दू जनजागृति समिति एक दशक से अधिक समय से जागृत करने का प्रयास कर रही है। परन्तु दिनों दिन इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही है। देश के उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात आदि राज्यों ने ‘लव जिहाद’ के विरोध में कानून बना दिया है। अतः सरकार इस भयावह स्थिति का संज्ञान ले तथा शीघ्र ‘लव जिहाद विरोधी कानून’ पूरे देश में लागू करे, ऐसी मांग हिन्दू जनजागृति समिति के श्री शंभू गवारे द्वारा की गई है। इसके साथ ही आनेवाली 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में प्रभु श्रीराम की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठापना हो रही है, इस पार्श्वभूमि पर अयोध्यानगरी को संपूर्णरूप से मद्य-मांस मुक्त किया जाए, ऐसी मांग हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा यहां हुए ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति आंदोलन’ में की गई । इस अवसर पर देशभर से करोडों हिन्दू भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए अयोध्या में पहुंचनेवाले हैं । मंदिर हिन्दू धर्म की आधारशिला हैं । इन मंदिरों की पवित्रता संजोना, प्रत्येक हिन्दू का धर्मकर्तव्य है । हरिद्वार और ऋषीकेश में भी मद्य-मांस पर 100 प्रतिशत प्रतिबंध है । अत: ऐसी मांग की गई है !इस अवसर पर तरुण हिन्दू, विश्व हिन्दू परिषद, आर्य समाज, गायत्री परिवार, हिन्दू जनजागृति समिति इन संगठनों से श्री सुनील कुमार, श्री राजेश बरनवाल, डॉ. निशांत दास आदि मान्यवर भी उपस्थित थे।

Related posts