बिष्टुपुर स्थित सर्किट हाउस में एक से की जा रही पूछताछ, तीन को छोड़ा
जमशेदपुर : नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने रविवार की रात्रि शहर के दो थाना क्षेत्रों में छापेमारी की। इस दौरान जुगसलाई थाना अंतर्गत गौरी शंकर रोड व इस्लामनगर और मानगो आजादनगर से चार लोगों को टीम ने हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि इनके आतंकी संगठनों से जुड़े होने की जानकारी एनआईए को मिली थी। जिसके बाद यह कारवाई की गई है। वहीं एनआईए की टीम रविवार की देर रात्रि शहर पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से जुगसलाई में छापेमारी की। जहां से जुगसलाई गौरी शंकर रोड निवासी आफताब पठान और इस्लामनगर के रहने वाले शाहनवाज को एनआईए ने हिरासत में लिया। दोनों को सुबह 3 बजे एनआईए ने पकड़ा। साथ ही दोनों के मोबाइल भी जब्त कर लिया गया। जिसके बाद दोनों को एनआईए की टीम बिष्टुपुर स्थित सर्किट हाउस लेकर पहुंची। जहां पूछताछ के बाद आफताब पठान को छोड़ दिया गया। जबकि शहनवाज से पूछताछ जारी है। इसी तरह टीम ने आजादनगर थाना क्षेत्र के जाकिर नगर और मानगो थाना क्षेत्र में भी छापेमारी कर दो युवकों को हिरासत में लिया। इसके अलावा टीम ने शुक्रवार भी झारखंड के कई इलाकों में छापेमारी की थी। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप की गिरफ्तारी के बाद की जा रही है। फिलहाल एनआईए की टीम ने मानगो और आजाद नगर से हिरासत में लिए गए युवकों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। मगर शहनवाज से पूछताछ जारी है।