बिष्टुपुर राजस्थान भवन में 20 दिसंबर को होगा कालका माता का जन्मोत्सव 

जमशेदपुर: शहर की धार्मिक संस्था श्री कालका माता परिवार टाटानगर द्वारा बिस्टुपुर स्थित राजस्थान भवन में आगामी 20 दिसम्बर कुल देवी श्री अमरसर वाली कालका माता का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इसकी सभी तैयारियां लगभग पुरी कर ली गई हैं। इस दौरान बुधवार की संध्या 5 बजे से कालका माता की पूजा अर्चना एवं ज्योत प्रज्जवलित होगी। जिसमें स्थानीय भजन गायिका प्रीती शर्मा माता के चरणों में मंगलपाठ का वाचन एवं भजनों की अमृत वर्षा करेगी। महोत्सव में माता की झांकी, केक कटिंग, फूलों की होली, 51 थाली से महाआरती, 56 भोग, विशाल भंडारा और कलाकारों द्धारा भजनों की प्रस्तुति आकर्षण का मुख्य केंद्र होगी। मंगल पाठ के बाद रात्रि 8.30 बजे से भक्तों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था भी की गई है। साथ ही कालका माता परिवार ने कुल देवी के सभी भक्तों से सपरिवार इस धार्मिक उत्सव में आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने का सादर अनुरोध किया हैं। जिसे सफल आयोजन को लेकर कालका माता परिवार के सभी सदस्य लगे हुए हैं।

Related posts