Md Mumtaz
खलारी: एनके एरिया ट्रक ओनर एसोसिएशन की बैठक सोमवार को खलारी केडी में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता तनवीर आलम एवं संचालन मदन सिंह ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में यूनियन के संरक्षक राजन सिंह राजा उपस्थित थे। बैठक में सर्वप्रथम यूनियन के सदस्य स्वर्गीय सुनील मंडल एवं स्वर्गीय अजय भगत की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। जिसके बाद उपस्थित एसोसिएशन के सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया की यूनियन के द्वारा विभिन्न जगहों का तय भाड़ा ही वर्तमान कोयला बिडिंग जो हुआ है उसे सभी लिफटरो को गाड़ी मालिकों को देना होगा। साथ ही ट्रक ओनरों से जो अनाप-शनाप कोलियरी खर्च के नाम पर पैसा लिया जा रहा है उसे बंद करना होगा। वहीं कहा गया कि जो लिफटर यूनियन का बात नहीं मानेंगे उनका काम को यूनियन बाधित करेगा एवं गाड़ी वालों से नाजायज खर्च बंद नही हुआ तो उन पर भी यूनियन के द्वारा कानूनी कार्रवाई किया जाएगा। वहीं यूनियन का अगली बैठक सह वनभोज 31 दिसंबर को खलारी स्टेशन के समीप स्थित तालाब पर आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से राजन सिंह राजा, तनवीर आलम, रूबी यादव, मदन सिंह सिंह, गुड्डू गिरी, फिरोज आलम, साशी चौबे, सुरेंद्र चौहान, रविंद्र सिंह, टूनू साव, प्रिंस सिंह, दीपू सिंह, नवीन कुमार, अरुण यादव, राहुल ठाकुर सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।