Md Mumtaz
खलारी: मजदूर नेता ने खलारी के चदरा धौड़ा में स्वर्गीय गुड्ड़ू भुइयां के परिजन को खाद्य सामग्री दिया। मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व गुड्ड़ू भुइयां का बीमारी से मृत्यु हो गया था। गुड्ड़ू बहुत ही गरीब परिवार से था। अब्दुल्ला को जानकारी मिलने के बाद अपने कार्यकर्ता धर्मेंद्र चौहाण व राकेश चौहान के द्वारा खाद्य सामग्री देकर मदद किया। साथ ही आगे भी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।