एलएलबी के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है कोल्हान विश्वविद्यालय

 परीक्षा विभाग ने रिजल्ट के 50 दिनों बाद भी नहीं भेजा प्रोविजनल सर्टिफिकेट, राज्यपाल से शिकायत

जमशेदपुर : पश्चिम सिंहभूम चाईबासा स्थित कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। जिसके तहत झारखंड का एकमात्र सरकारी लॉ कॉलेज बिस्टुपुर सर्किट हाउस स्थित जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के सत्र 19-22 के विद्यार्थियों के साथ कोल्हान विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। बताया जा रहा है कि एलएलबी के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का रिजल्ट प्रकाशन 1 नवंबर 2023 को कर दिया गया। मगर 50 दिनों बाद भी अब तक प्रोविजनल सर्टिफिकेट कॉलेज में नहीं भेजा जा रहा है। वहीं परीक्षा विभाग के नियंत्रक अजय कुमार चौधरी को फोन करने पर उनके द्वारा बताया गया कि अभी आने में और समय लगेगा। मगर कब तक आएगा, इसके बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी। वहीं विवि को 10 दिनों बाद ही मार्कशीट और प्रोवीजनल सर्टिफिकेट भेज देना था। इस संबंध में कॉलेज के छात्र अमर तिवारी ने कुलपति के साथ साथ उच्च शिक्षा विभाग सचिव को भी शिकायत की थी। बावजूद इसके परीक्षा विभाग इस पर अमल नहीं कर रहा है। जिसको लेकर छात्र ने पुनः कुलाधिपति सह राज्यपाल झारखंड को ईमेल कर परीक्षा नियंत्रक पर कार्यवाही करने का आग्रह किया है। उन्हें मेल के माध्यम से बताया गया कि समय से प्रोविजनल सर्टिफिकेट न भेजने के कारण विद्यार्थी बार काउंसिल ऑफ इंडिया के परीक्षा से वंचित हो गए हैं। साथ ही झारखंड बार काउंसिल में निबंधन भी नहीं कर पा रहे हैं।

Related posts