टंडवा : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत टंडवा प्रखंड अन्तर्गत सराढु पंचायत भवन में “मोदी सरकार की गारंटी गाड़ी” के सामने टंडवा सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडेय, जिला विधायक प्रतिनिधि अक्षयवट पांडेय, जिला संयोजक मिथलेश गुप्ता और मंडल अध्यक्ष गोविन्द तिवारी ने संयुक्त रूप से विधिवत् फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इन सबों की उपस्थिति में हमारा संकल्प विकसित भारत से संबंधित शपथ लिया गया और कार्यक्रम में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन इंद्रजीत कुमार सिंह ने किया।अपने वक्तव्य में सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल ने कहा कि हर क्षेत्र में हर नागरिक तक बिना भेद भाव के हर मूलभूत सुविधा पहुंचाते हुए गरीबों की सेवा, वंचितों का सम्मान मोदी सरकार में हुआ है। इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत् दुनिया का सबसे बड़ा वित्तीय समावेशन कार्यक्रम चलाया गया। महिलाओं के नेतृत्व में विकास को नई गति मिल रही है। अक्षयवट पांडेय ने कहा कि मोदी सरकार में भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति को मजबूती मिली है। देश में प्रधानमंत्री ने सुशासन और गरीब कल्याण के लिए अनेक कल्याणकारी कार्य किए हैं। कार्यक्रम के संयोजक मिथलेश गुप्ता ने विश्वास जताया कि हर घर शौचालय, उज्ज्वला गैस, पक्का मकान मोदी सरकार में सुनिश्चित हुआ है। इस अवसर पर लाभार्थी ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया। मौके पर विशेष रूप में अंचलाधिकारी टंडवा राजेन्द्र कुमार दास, स्थानीय मुखिया सीता देवी, भाजपा नेता राजेन्द्र सिंह, अजय कुमार सिंह, जगदीश महतो, पाली महतो, पंचायत सचिव राम लखन वर्मा, वार्ड सदस्य गण समेत सैंकड़ों लाभुक ग्रामीण उपस्थित थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...