कतरास: आज दिनांक 19/12/2023 को टुंडी प्रखंड अंतर्गत चरक कला गांव में शहीद संदीप सिंह स्मारक सेवा समिति द्वारा शहीद संदीप सिंह के द्वितीय शहादत दिवस को शोर्य दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने शहीद संदीप सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही साथ शहीद संदीप सिंह की मां को चरण स्पर्श कर आशिर्वाद लिया और उनका हौसला अफजाई की। इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने मैराथन दौड़ बालक वर्ग के विजय प्रतिभागियों को पारितोषिक दे कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए दीप नारायण सिंह ने कहा कि टुंडी जैसे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से निकल कर शहीद संदीप सिंह ने देश के प्रति जो बलिदान दिया है, यह गर्व का विषय है। क्षेत्र के युवाओं को शहीद संदीप सिंह से प्रेरणा लेकर समाजसेवा और राष्ट सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। श्री सिंह ने कहा कि स्थानीय विधायक और सांसद को तत्परता दिखाते हुए टुंडी डिग्री कॉलेज का नामकरण शहीद संदीप सिंह के नाम पर करने का काम करे। इस अवसर पर युवा जदयू के टुंडी प्रखंड अध्यक्ष गोतम कुमार पाण्डेय, तारा बाबू, गोतम गोप, सपन दुबे, प्रिंस कुमार, सुभाष सिंह, आदि उपस्थित हुए।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...