देश तोड़ने की नीति संबिधान पर आधात लोकतंत्र की हत्या आज की सरकार की मुख्य मुद्दा रह गया है: हलधर
कतरास: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मासस द्वारा पंचगढी बाजार कतरास मासस कार्यालय से काकोरी कांड के शहीदों को याद करते हुए रैली निकाली गई जो मासस कार्यालय से थाना चौक होते हुए शाहिद अशफ़ाक़ उल्ला खां का प्रतिमा स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. सभा की अध्यक्षता सुनील महतो ने की संचालित ठाकुर महतो ने किए. सभा को मासस के केंद्रीय महासचिव हलधर महतो ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय आंदोलन में काकोरी कांड के शहीदों को योगदान को देश भुलाया नहीं जा सकता है उनके बलिदान के बदौलत ही आज हम आजादी का सांस ले रहे हैं साथ ही उनके बलिदान एक पैगाम भारत के आम जनता को देखकर गए हैं सांप्रदायिकता, जातिवाद के खिलाफ राम प्रसाद बिस्मिल एवं अशफ़ाक़ उल्ला खां , रोशन सिंह राजेंद्र लहडी के शहादत देश की आजादी में स्वर्ण अक्षर में लिखा गया इसलिए उस समय जो सांप्रदायिकता के खिलाफ जातिवाद के खिलाफ अंग्रेज साम्राज्यवाद के खिलाफ शहीदों ने आंदोलन की थी आज भी वर्तमान सरकार के सांप्रदायिक चरित्र जातिवाद राजनीतिक के खिलाफ आम जनता को सचेत रहने की जरूरत है. कहा देश को तोड़ने की नीति संविधान पर आघात लोकतंत्र की हत्या आज की सरकार की मुख्य मुद्दा रह गया है इसलिए शहीदों के बताए हुए रास्ते पर चलकर आम जनता से अपील करते हैं इस बार 2024 में एक नारा घर-घर में नाग लगना चाहिए काला धन पर रोक लगाओ. सांसद, विधायक पेंशन स्किन बंद करो. चुनाव खर्च कटौती करो, बेरोजगार को रोजगार देना होगा नहीं तो 20 हजार प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देना होगा यह नारा हर घर में लगना चाहिए. मौक़े पर शेख रहीम अजय महतो मानिक महतो कपूर कुंभकार दीनदयाल रवानी गोविंद रवानी, रॉबिन महतो, कार्तिक महतो, दिलीप महतो, चंदन महतो, सागर महतो, बिट्टू महतो, विक्की प्रमाणिक, पवन कुमार , पप्पू प्रमाणिक, सृष्टिधर महतो, रोशन महतो, विशाल महतो, वीरू महतो, विक्रम महतो, सूरज उराव, राहुल उरांव, पिंटू महतो, महेंद्र पंडित, बंटी पंडित, अमरदीप राम, पप्पू सिंह, विक्रम कुमार आदि उपस्थित थे.