जमशेदपुर : उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई। जिसमें सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। इस दौरान उन्होंने अब तक की गई कार्रवाई को लेकर वन विभाग, खनन विभाग, प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों से समीक्षा कर सघन कार्रवाई जारी रखने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी को नियमित रूप से अपने अपने क्षेत्र में वाहनों की जांच कर रिपोर्ट समर्पित करने के निर्देश देते हुए कहा कि वाहनों के सभी आवश्यक दस्तावेज की भी जांच करें और दस्तावेज सही नहीं पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। समीक्षा के दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को जिले में अवैध खनन के स्थलों को चिन्हित कर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया। वन विभाग, खनन विभाग समेत सभी सीओ और थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि किसी भी हाल में अवैध खनन, परिवहन न हो, इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया है कि अगर क्षेत्र में अवैध बालू और अन्य खनिजों का खनन और परिवहन हुआ तो संबंधित क्षेत्र के सीओ और थाना प्रभारी की जवाबदेही तय की जाएगी। अवैध खदानों के डोजरिंग का कार्य निरंतर करने के साथ-साथ संबंधित व्यक्ति को चिह्नित कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया। वहीं उपायुक्त द्वारा जिलांतर्गत अवैध खनन, परिवहन, भंडारण, जांच, रॉयल्टी संग्रहण आदि की गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया। उन्होंने डीएमओ को अवैध खनन, परिवहन और भंडारण में संलग्न व्यक्तियों पर दर्ज प्राथमिकी की संख्या के बारे में जानकारी लेते हुए आगे भी सख्ती के निर्देश दिए। नियमित रूप से अवैध खनिजों के परिवहन के विरुद्ध जांच अभियान चलाने एवं नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसी तरह उन्होने अस्थाई चेक पोस्ट को क्रियाशील रखने की बात भी कही। उन्होंने अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने के उद्देश्य से योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने, विभिन्न माध्यमों से हो रहे अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया। इसके लिए उन्होंने दोषियों को पकड़कर उनपर अविलंब एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया। बैठक में डीएफओ ममता प्रियदर्शी, डीडीसी मनीष कुमार, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राजीव रंजन, एसडीएम घाटशिला, डीएमओ, डीटीओ, डीपीआरओ (जनसंपर्क), सभी सीओ समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।
Related posts
-
एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने लोगो से किया जनसंपर्क, बूथ प्रभारी और चूल्हा प्रमुख से करते रहे संवाद
जमशेदपुर : रोजाना की तरह मंगलवार भी एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी सह पूर्व... -
टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम “क्रांति” ने श्रीलंका में आयोजित आईसीक्यूसीसी 2024 में जीता स्वर्ण पदक जीता
जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम क्रांति ने श्रीलंका में आयोजित इंटरनेशनल कन्वेंशन ऑन... -
सैमसंग इनोवेशन कैम्पस ने 3500 युवाओं को किया तकनीकी कौशल में प्रशिक्षित
जमशेदपुर : सैमसंग इंडिया ने अपने सैमसंग इनोवेशन कैम्पस (एसआईसी) प्रोग्राम के तहत वर्ष 2024...