संजय सागर
बड़कागांव: प्राकृतिक ने बड़कागांव के मनोरम स्थलों को बड़े ही फुर्सत से बनायी हैं. बड़कागांव के तमाम पर्यटन स्थल सैलानियों को बर्बस ही मन मोह लेती है. इन पर्यटन स्थलों में से गट्टी कोच्चा जलप्रपात रमणीक है. यह पर्यटन स्थल मध्यकालीन कर्णपुरा राज्य की राजधानी बादम से तीन किलोमीटर दूर स्थित है. इस जल प्रपात से आठ झरने निकाला है. इसलिए इसे अष्टम जलप्रपात भी कहा जाता है. यह जलप्रपात मोतरा पहाड़ से गिरता है. इसकी ऊंचाई लगभग 90 मीटर है.
उक्त जलप्रपात तीन ओर से घनघोर जंगल व पहाड़ से घिरा हुआ है. यहां विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंगे पेड़-पौधे व फूल हैं. जलप्रपात के कारण छोटी सी झील बन गयी है. कई छोटे-बड़े चट्टाने है. इन चट्टानों में लोग कई तरह के तस्वीर व सेल्फी लेते हुए नजर आते हैं.
कैसे पहुंचे
इस जलप्रपात तक पहुंचने के लिए हजारीबाग बस स्टैंड से बड़कागांव होते हुए बादम पहुंचे. बादम चौक से ऑटो रिक्शा से मोतरा गांव के पक्की सड़क होते हुए. भोजन बनाने के लिए लकड़ी व पत्थर के चूल्हे मौजूद है. बादम चौक में भोजनालय की व्यवस्था है, पंचवानी मंदिर के पास रुकने के लिए धर्मशाला की व्यवस्था है.
संभावनाएं: इस जलप्रपात से बिजली बनाने की संभावना हो सकता है. जल छाजन कर पेयजल की समस्या को दूर किया जा सकता है।