खलारी अंचलाधिकारी शिशुपाल आर्य ने अलाव जलाने के लिए जगह-जगह लकड़ियां किया गया वितरण
Md Mumtaz
खलारी: खलारी कोयलांचल में दिन प्रतिदिन बढ़ती के ठंड साथ गिरते हुए पारे को देखते हुए अलाव जलाने के लिए जगह-जगह लकड़ियां पहुंचाई जा रही है। मौके पर खलारी अंचलाधिकारी शिशुपाल आर्य ने कहा कि कोयलांचल में कनकनी के साथ गिरते हुए पारे को देख क्षेत्र में केडी मुख्य मार्ग, खलारी रेलवे स्टेशन, बैंक आफ इंडिया चौंक सहित अन्य कई जगहों पर अलाव की व्यवस्था करने हेतु लकड़ियों का वितरण की गई है वहीं उन्होंने कहा कि क्षेत्र में और की स्थानों के लिए लकड़ी के साथ कोयला की भी व्यवस्था जल्द से जल्द कराया जाएगा। अंचलाधिकारी द्वारा अलाव के लिए की गई पहल पर कोयलांचल के लोगों ने अलाव की व्यवस्था करने की मांग खलारी अंचलाधिकारी शिशुपाल आर्य को धन्यवाद दिया।