कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 98 हजार रुपये के नकली नोटों के साथ एक तस्कर को धर दबोचा है। उसकी पहचान महीदुल विश्वास (32) के तौर पर हुई है। वह नक्काशीपाड़ा नदिया का रहने वाला है।
एसटीएफ के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने गुरुवार को बताया कि पुख्ता सूचना के आधार पर देर रात मुर्शिदाबाद जिले के बहरमपुर मोहाना बस स्टैंड के पास घात लगाया गया था। यहां जैसे ही संदिग्ध पहुंचा, उसे हिरासत में ले लिया गया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 98 हजार रुपये के जाली नोट मिले हैं। उसे गुरुवार कोर्ट में पेश कर हिरासत में ले लिया गया है। उसने बताया है कि मालदा जिले के एक तस्कर से उसने इन नकली नोटों को लिया था और नदिया में तस्करी के लिए ले जा रहा था।