शहीद शेख भिखारी, शहीद टिकैत उमरांव सिंह की शहादत दिवस मनाने को लेकर बैठक सम्पन्न

Md Mumtaz

खलारी: खलारी पंचायत सचिवालय में शहीद शेख भिखारी, शहीद टिकैत उमरांव सिंह की शहादत दिवस मनाने को लेकर शुक्रवार को बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष जफरुद्दीन अंसारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन तौहीद अंसारी के द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि शहीद शेख भिखारी, शहीद टिकैत उमरांव सिंह झारखंड के वीर सपूतों में एक है जिनकी शहादत की गाथा जितनी भी कि जाए उतना कम है । इसलिए हमें आज के इस बैठक में निर्णय किया की 8 जनवरी को शहीद शेख भिखारी व टिकैत उमरांव सिंह दिवस मनाने का निर्णय लिया। वही लोगों ने इस बात का समर्थन खुल कर किया वहीं लोगों ने अपनी अपनी बातों को रखा । बैठक में तौहीद अंसारी, अय्युब रजा, इकबाल अंसारी, सलामत अंसारी, असरारुल हक, सलामत अंसारी, फारुक नवाब, रफीक अंसारी, इदरीश अंसारी, रिजवान अंसारी, वाहिद अंसारी, जावेद अख्तर, समसुल होदा, आरिफ, नाजिम खां समसुल अंसारी, सुल्तान अंसारी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Related posts