सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए हो रहा जनता की समस्याओं का समाधान
जमशेदपुर : बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत लायलम पंचायत मंडप में शुक्रवार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी उपस्थित रहकर परिसंपत्तियों का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने सभी विभाग के स्टॉलों में पहुंचकर निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की हमेशा से सोच रही है की झारखंड के सभी लोगों को उनका अधिकार मिले। उनका हक मिले और उन्हें राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ मिले। जिसके तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ताकि इसका लाभ जरूरतमंदों को मिल सके।