72 घंटे के अंदर ओवरमैन नीरज से पीओ ने मांगा जबाब

टंडवा: कथित उगाही करते वीडीयो वायरल मामले मे मगध परियोजना के पीओ एस सत्यनारायण ने आरोपों से घिरे ओवरमैन नीरज सिंह को निलंबित करते हुए 72 घंटे के अंदर जबाब मांगा है। पीओ के अनुसार जबाब मिलने के बाद आगे का कदम विभाग उठायेगा। बताया गया कि स्पेशल कोयला लोडिंग के नाम पर ट्रक कर्मियों से पैसा लेते उक्त ओवरमैन का वीडीयो वायरल सीसीएल में ईमानदारी की पोल खोल दी है। सुत्रों के अनुसार दरभंगा हाउस भी ऐसे काले कारनामे से चिंतित हैं। बताया गया कि आरोपों से घिरे नीरज मगध आमरपाली श्रमिक संगठन के एरिया सचिव है। इधर विरोधी श्रमिक संगठनों ने ऐसे कर्मियों को सीसीएल से डिसमिस करने की मांग सीएमडी से की है।

Related posts