अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश को विहिप ने विभिन्न प्रखंडों में कराया भ्रमण

जमशेदपुर : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आगामी 22 जनवरी 2024 को श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। जिसको लेकर पूरे भारत देश में निमंत्रण देने के लिए पूजित अक्षत कलश विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों और बस्तियों तक पहुंच चुकी है। जिसका निमंत्रण कार्यक्रम 1 से 15 जनवरी तक होनी तय है। इससे पहले विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना कर कलश को बस्ती भ्रमण कराया जा रहा है। जिसके तहत शहर के बागबेड़ा हरहरगुटटू की महिला समिति एवं सेवा मंडली द्वारा गांधीनगर और शीतला मंदिर में कलश पहुंचाया गया। इस दौरान कलश दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका पूनम रेड्डी और बागबेड़ा प्रखंड दुर्गा वाहिनी संयोजिका रीमा साहू के नेतृत्व में कलश गांधीनगर, शीतला मंदिर, हनुमान मंदिर, आनंद नगर, बजरंग टेकरी, काली मंदिर, दुर्गा मंदिर और रेलवे कॉलोनी मंदिर में भ्रमण कर पुनः बागबेड़ा गांधीनगर शीतला मंदिर बमलेश्वरी माता मंदिर में रखा गया। मौके पर विहिप के दीपक शर्मा, डॉ भोला लोहार, सत्यानंद समेत मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की बहनें, बस्ती वासी मौजूद थे।

Related posts