जमशेदपुर : कदमा बाजार स्थित कार्यालय में रविवार स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने झारखंड सरकार के सर्वजन पेंशन योजना के तहत कदमा, सोनारी, बिष्टुपुर, साकची और मानगो के रहने वाले वृद्धा और विधवा पेंशन के लाभुकों के बीच 1533 पेंशन स्वीकृति सर्टिफिकेट का वितरण किया। जिससे इन लाभुकों को पेंशन मिलना प्रारंभ हो जाएगा। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि उन्होंने जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले वृद्धा एवं विधवाओं को पेंशन स्कीम से जोड़ने के लिए कैंप के माध्यम से कार्यकर्ताओं को आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया था। जिसका परिणाम है कि आज इन सभी को पेंशन स्वीकृति सर्टिफिकेट बांटने का मौका मिला है। इस शुभ कार्य से वे बहुत खुश है। इस दौरान उन्होंने कार्यकत्ताओं को निर्देश दिया कि इसी तरह से आगे भी क्षेत्र में कैंप लगाकर जरुरतमंदों का आवेदन जमा कर उन्हें योजना से जोड़ें। साथ ही वहां उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों के बीच स्वास्थ्य मंत्री ने बढ़ते ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण भी किया। मौके पर संजय तिवारी, मनोज झा, प्रभात ठाकुर, माजिद अख्तर, इरशाद हैदर, अमित कुमार, कैलाश रजक, तुला दा, सुमित ठाकुर, फारूक गद्दी, बिशु, मानस गिरी, दिनेश पोद्दार, राकेश जयसवाल, संजीव झा, रवि दुबे, आयुन, शिवा, शिल्पी चक्रवर्ती, धनु महतो, सुकुमारी, राजेश गोराई, जीएम राजा, सुमित सोनकर समेत अन्य मौजूद थे
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...