खलारी: बिहार कोलियरी कामगार यूनियन (सीटू) के बैनर तले सीसीएल एनके एरिया के केडी एच खदान से सटे जामुन दोहर में रतिया गंझू के नेतृत्व में रैयत ग्रामीण का लगातार 85 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना जारी है। रतिया गंझू ने बताया कि पिछले 1अक्टूबर से नौकरी, मुआवजा और विस्थापन की मांग को लेकर रैयतों के साथ धरने पर वे बैठे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले दो माह से लेकर लगातार मांगों को लेकर धरना जारी है। इसके बावजूद न ही एनके प्रबंधन और न ही प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा उचित पहल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 4 दशक पूर्व में इस जमीन को सीसीएल के द्वारा अधिग्रहण तो किया गया, परंतु सीसीएल प्रबंधन द्वारा आरआर पालिसी के तहत न तो मुआवजा मिला है और न ही अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई है। अब हालात यह है कि इस पूरे इलाकों में कब कहां और किसका घर भू-धसान हो जाए, यह कहना मुश्किल है। धरना में रतिया गंझू के अलावा देवराज गंझू, देवलाल गंझू, दीपक महतो, पिंटू गंझू, महावीर गंझू, संजय गंझू, कर्मा तुरी, सोनू गंझू, रोशन गंझू आदि धरने पर मौजूद थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...