– कदमा कमाल के प्रशांत ने जड़ा शतक, मिला मैन ऑफ द सीरीज
जमशेदपुर : बीते 18 दिसंबर से शुरू हुए प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर द्वारा आयोजित मीडिया कप (प्रवीण सिंह मेमोरियल) का खिताब मंगलवार समापन के दिन कदमा कमाल की टीम जीतकर चैंपियन बनी। वहीं बिस्टुपुर स्थित आर्मरी ग्राउंड में खेले गए फाइनल मुकाबले में कदमा कमाल की टीम ने टेल्को टशन को 108 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस दौरान टॉस जीत कर टेल्को ने फिल्डिंग चुनी। जिसके बाद निर्धारित 10 ओवरों में कदमा ने 145 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। टीम की ओर प्रशांत ने मात्र 37 गेंदों में 108 रनों की शानदार पारी खेली और अंत तक नाबाद रहे। जिसमें 10 छक्के और 6 चौंके शामिल हैं। दूसरे छोर से प्रशांत का साथ कालीचरण ने दिया। साथ ही दोनों ने 104 रनों की पार्टनरशीप भी की। इसी तरह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टेल्को टशन की टीम मात्र 37 रनों में ही ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से कौशल सिंह ने सर्वाधिक 14 रन बनाए। जबकि गेंदबाजी में कदमा कमाल टीम के चंदन ने 3 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट लिये। वहीं विकास श्रीवास्तव ने 3, जितेंद्र शर्मा उर्फ जीतू ने 2 और ऋषि तिवारी ने एक विकेट लिया। फाइनल मुकाबले में अंपायर अमितेश मिश्रा, लालू प्रसाद यादव, कुणाल मिश्रा, अमित कुमार भारती, देवराज सरकार और स्कोरर सफदर पठान भी मौजूद थे। मैच के समापन के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डीसी मंजूनाथ भजंत्री, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, टाटा स्टील कॉरपोरेट कम्युनिकेशन की हेड रुना राजीव कुमार और टाटा स्टील खेल विभाग के प्रमुख मुकुल विनायक चौधरी भी उपस्थित रहे। वहीं विजेता और उपविजेता टीम को अतिथियों ने पुरस्कृत भी किया। मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज, वरिष्ठ पत्रकार गुलाब प्रसाद सिंह, बी श्रीनिवास समेत अन्य भी मौजूद थे।