आयोजन सफलतापूर्वक हुआ है सम्पन्न, पंचायत वासियों को मिलेगा शिविर का भरपूर लाभ-भागीरथ मंडल
अबुआ आवास के लिए मिले हैं 825 आवेदन-किनी देवी
मो.ओबैदुल्लाह शम्सी
गिरिडीह:- सदर प्रखंड के ग्राम पंचायत अल्गुंदा एवं पालमो पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुखिया भागीरथ मंडल एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा आगंतुकों को पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। पंचायत सचिवालय परिसर में आयोजित एक दिवसीय शिविर के विषय में जानकारी देते हुए स्थानीय मुखिया सह जिला मुखिया संघ अध्यक्ष भागीरथ मंडल ने कहा कि कार्यक्रम की पुर्व सूचना प्रचार-प्रसार के माध्यम से पंचायत वासियों को दी गई थी। कहा कि शिविर में प्रशासन के द्वारा विभिन्न विभागों के स्टाॅल लगाए गए हैं। आज पंचायत में आयोजित यह एक दिवसीय शिविर काफी सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ है। कहा कि इसका भरपूर लाभ पंचायत वासियों को मिलेगा। बीडीओ गणेश रजक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इस आयोजन की विशेषता एवं महत्व पर प्रकाश डाला साथ ही उन्होंने वहां पर उपस्थित सभी कर्मियों को आम जनता के आवेदन के प्रति गंभीरता पूर्वक विचार करने का निर्देश दिया।
प्रमुख पूनम देवी ने अपने संबोधन में कार्यक्रम की सराहना की एवं मुखिया और अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दिया।
कार्यक्रम का संचालन पंचायत समिति सदस्य गुल मोहम्मद अंसारी कर रहे थे।
मौके पर बीडीओ गणेश रजक, प्रमुख पूनम देवी, बीपीओ निकेश कुमार, मुखिया भागीरथ मंडल, चुंगलो मुखिया विकास कुमार, पंचायत सचिव दुलारचंद कुशवाहा, रोजगार सेवक, शंकर प्रसाद वर्मा, सभी वार्ड सदस्य एवं सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
पालमो पंचायत सचिवालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ गणेश रजक, प्रमुख पूनम देवी, मुखिया किनी देवी, मुखिया प्रतिनिधि सुरेन्द्र कुमार एवं अन्य के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
मुखिया किनी देवी ने कार्यक्रम को महत्वपूर्ण एवं जन-उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि आज शिविर में अबुआ आवास के लिए 825, जेएसएलपीएस के 21, आईसीडीएस का 1, कल्याण विभाग के 30, आधार कार्ड के 8, आपूर्ति विभाग के 68,पेंशन के 53, कृषि का 1, पशुपालन के 61, चिकित्सा के 80,श्र्मधान पोर्टल के 22, बिरसा कूप के 3, आनलाइन अभिलेख (अंचल) के 30, म्यूटेशन के 15, लगान
मौके पर बीडीओ गणेश रजक, प्रमुख पूनम देवी, मुखिया किनी देवी, मुखिया प्रतिनिधि सुरेन्द्र कुमार, उप-मुखिया निर्मला देवी, पंचायत समिति सदस्या क्रांति देवी, निवर्तमान मुखिया जितेन्द्र पांडे, पंचायत सचिव खीरुचंद महतो, रोजगार सेवक बब्लू सोरेन,सभी वार्ड सदस्य एवं सैंकड़ों स्थानीय महिला-पुरुष ग्रामीण उपस्थित थे।