खलारी: झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बमने स्थित शहीद निर्मल महतो चौक मे टाइगर जयराम महतो का जन्मदिवस मनाया गया। इस मौके पर जेबीके एसएस के जिला सचिव रतिया गंझू ने कहा कि जयराम महतो आज पूरे प्रदेश में शिक्षा के बल पर झारखंडियों को बोलने, हक अधिकार के लिए लड़ने, भाषा संस्कृति को बचाने, जल जंगल जमीन व 1932 खतियान जैसे मुद्दे पर सभी पार्टीयों को बोलने पर मजबूर कर दिया इसलिए इतने कम समय में लोग उनको तन मन धन से सपोर्ट हैं इनके प्रति।
इस मौके पर गरीब, असहाय बच्चों के बीच पाठय् सामाग्री का वितरण किया गया। मौके पर दीपक महतो,प्रमोद महाजन, शंकर महतो, राजेश महतो, राजेंद्र महतो, कृष्णा महतो सहित कई लोग मौजूद थे। प्रमोद महाजन, दीपक महतो, शंकर, राजेश, राजेंद्र, कृष्णा, बड़का महतो मीडिया प्रभारी बीरबल (विक्की ) कुमार, सदस्य-नरेंद्र महतो, रविंदर, राजेश कुमार इत्यादि सहित अन्य उपस्थित रहे।