बच्चों को चिल्का झील एवं अन्य स्थलों का कराया गया अध्ययन
संजय सागर
बड़कागांव: आदर्श मध्य विद्यालय के छात्र छात्राओं को चिल्काझील, गोपीनाथ मंदिर का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया. इसका नेतृत्व टीम लीडर कमलेश श्रीवास्तव, शिक्षिका नीलू कुमारी, शिक्षक, रामवृक्ष राम, रवि कुमार, संजय सागर, तुलसी कुमार, जमशेद अंसारी, देवनाथ कुमार, राकेश रंजन, अभिभावक दिनेश खंडेलवाल उर्फ बॉबी ने किया. विद्यार्थियों को शिक्षकों द्वारा बताया गया कि चिल्का झील खारे पानी एवं मत्स्य पालन को लेकर प्रसिद्ध है. एशिया महादेश में खारे पानी के क्षेत्र में चिल्का प्रथम स्थान है. इसकी लंबाई 70 किलोमीटर एवं चढ़ाई 30 किलोमीटर है. झील की खासियत है कि दिसंबर महीने से लेकर जून महीने तक पानी खारा होता है, जबकि जुलाई महीने से नवंबर महीने तक पानी मीठा रहता है. इसके पूर्व विद्यार्थियों को पुरी स्थित गोल्डन ब्रिज समुद्री तट में ले जाकर समुद्री तरंग, ज्वार भाटा एवं सुनामी लहरे के बारे में भी अध्ययन कराया गया. इसके अलावा जगन्नाथ पुरी की मंदिर भ्रमण करवा कर ऐतिहासिक जानकारी दी गई. शैक्षणिक भ्रमण में रेनू लाल रूही राज, आयुष कुमार, मान कुमार, दिनेश खंडेलवाल, विधि खंडेलवाल, ममता देवी, प्रमिला कुमारी, आयुष कुमार, प्रिया रानी, नेहा कुमारी, खुशी कुमारी, पम्मी कुमारी, सृष्टि कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, रानी कुमारी, दीपिका कुमारी, प्रतिमा कुमारी, शारदा कुमारी, करण कुमार, रंजन कुमार, सिपुल कुमार उर्फ विशाल, मंडल, निशांत कुमार, अर्चना कुमारी, अभय कुमार, चंदन कुमार, सुनीता देवी, सुनैना कुमारी, रितेश कुमार, अंजली कुमारी, समेत 52 लोग शामिल है.