बड़कागांव: बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत ग्राम हाहे में उलमा ए अहले सुन्नत के बैनर तले इसलाह ए मुआसेरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रफीक अंसारी ने किया। कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शादी ब्याह को आसान बनाना है। बिना लेन देन के पैगंबर मोहम्मद साहब के बताए हुए तरीके पर शादी ब्याह करें। शराब को इस्लाम धर्म में बुराइयों की मां कहा गया है इस लिए शराब और नशा सहित अन्य समानों का सेवन न करें। शिक्षा के क्षेत्र में अपने बच्चों को आगे बढ़ाएं। कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के लिए दिशानिर्देश जारी किया गया जिसमे दहेज को रोकना, शादी में फिजूलखर्ची से बचना, शादी व अन्य आयोजनों में डीजे बजाने व डांस से दूर रहना, रोजा नमाज अदा करना तथा शरियत का पालन करना, नैतिकता व प्रेम को बढ़ावा देना, धार्मिक व आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने का निर्देश जारी किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने शपथ लिया कि बिना लेन देन के शादी करेंगे। गाजे बाजे का उपयोग शादी विवाह में नही करेंगे। मौके पर मुख्य रूप से मुफ्ती ज़फर आलम कादरी, अलहाज फखर आलम, हाफिज रहमतुल्लाह साहब, कारी अब्दुल बासित क़मर, मौलाना अय्यूब राजा, मौलाना इरफान साहब, कारी अज़हर अल्ताफ साहब, मौलाना नासिर साहब, मुफ्ती महबूब आलम मिस्बाही, सय्यद कामरान हसीब साहब, मौलाना अब्दुल वाहिद साहब, मौलाना हेशाम साहब, मुफ्ती दाऊद साहब, कारी शमशीर साहब,कारी शाहनवाज साहब सहित सैंकड़ों की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...