कम्पनी कर्मियों को नही मिल रहा मेडिकल और आवास सुविधा
कतरास: कतरास के छाताबाद स्थित एसटीजी डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मियों का धरना लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा. मजदूर एचपीसी के तहत वेतनमान व बी फॉर्म में नाम जोड़ने की मांग पर अड़े हुए हैं. वहीं दूसरे दिन भी कंपनी की ओर से वार्ता करने कोई नही आया. मजदूरों ने बताया कि एचपीसी के तहत वेतनमान लागू करने की सहमति होने के 4 महीना बीत जाने के बावजूद भी कंपनी द्वारा वादा पूरा नही किया गया है. कंपनी तानाशाही रवैया अपना कर काम करना चाहती है. मजदूरों ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नही हो जाती है तब तक धरना जारी रहेगा. वहीं लगातार दो दिनों से धरने के कारण कंपनी का काम काज ठप्प पड़ा है. कंपनी की गाड़ियों का चक्का जाम कर दिया गया है. जिससे कंपनी को लाखों का नुकसान हो रहा है. वहीं कुछ कर्मियों ने बताया कि कंपनी द्वारा कर्मियों को न तो मेडिकल सुविधा दी जा रही है और न ही आवास का सुविधा दिया गया है. कर्मियों ने बताया कि कंपनी में काम करने कर्मियों को ईएसआईसी कार्ड के जरिये मेडिकल सुविधा व आवास देने का प्रावधान है. लेकिन इस कंपनी में ऐसा कुछ भी नही मिलता है. इस संबंध में डेको कंपनी मैनेजर से उनका पक्ष लेने के लिए फोन किया गया लेकिन उनसे संपर्क नही हो पाया.