का़बा और रौजा़-ए- रसूल पर किया सबके लिए दुआ-ए-खैर – का़दरी

गिरिडीह:- उमराह करके मक्का और मदीना के 20 दिवसीय यात्रा से वापस अपने वतन लौटे अंजुमन अहले सुन्नत बिशनपुर के सदर मौलाना अखलाकुल का़दरी ‘चतुर्वेदी’ ने अपने सम्मान में आयोजित एक स्वागत समारोह के दौरान अपने संबोधन में कहा कि मैंने वहां पर जाकर का़बा और रौजा़-ए-रसूल पर सभी के लिए दुआ-ए-खैर किया।

उन्होंने आगे कहा कि मक्का और मदीना की हसीन वादियों में कब 15-16 दिन गुज़र गए यह पता ही नहीं चला। वहां की खूबसूरती दिल में हमेशा के लिए बसा कर वापस लौटा हूं। अल्लाह से दुआ करता हूं कि सभी को मक्का और मदीना में हाज़िरी की तौफीक दे।

 

समारोह का आरंभ फातिहा के साथ किया गया जिसके बाद उनका माल्यार्पण हुआ और फिर उन्हें शाॅल भेंट कर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर वहां पर उपस्थित लोगों ने आपस में मिठाइयां बांट कर खुशियों का इजहार किया।

मौके पर मौलाना अखलाकुल का़दरी ‘चतुर्वेदी’, मौलाना गुलाम हैदर, हाफीज़ अबुल कलाम, सेक्रेटरी मो.निसार मिर्ज़ा, हाजी मुईनुद्दीन शेख, हाजी मिन्हाज मिर्ज़ा,शौकत अली, शेख नेयाज़ अहमद, मो.ज़फर, मो.इकराम, मो. ओबैदुल्लाह शम्सी, मुज्तबा शम्सी, गुफरान आदि उपस्थित थे।

Related posts