जमशेदपुर : कदमा बाजार स्थित कार्यालय में शनिवार सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने झारखंड सरकार की सर्वजन पेंशन योजना के तहत कदमा, सोनारी, बिष्टुपुर के रहने वाले वृद्ध और विधवा पेंशन के 783 लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति सर्टिफिकेट का वितरण किया। जिससे इन लाभुकों को पेंशन मिलना प्रारंभ हो जाएगा। इस अवसर पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि पेंशन शुरू होने से बुढ़ापे में जीवन यापन करने के लिए इन्हें थोड़ी आसानी होगी। साथ ही उन्होंने कार्यकत्ताओं को निर्देश भी दिया है कि क्षेत्र में कैंप लगवाकर जरुरतमंदों का आवेदन को जमा कर उन्हें इस योजना से जोड़ें। इस दौरान उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों के बीच स्वास्थ्य मंत्री ने बढ़ते ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण भी किया। मौके पर संजय तिवारी, मनोज झा, बबुआ झा, बबन शुक्ला, माजिद अख्तर, इरशाद हैदर, अमित कुमार, तुला डा, सुमित ठाकुर, बिशु, राकेश जयसवाल, संजीव झा, आयुन, शिवा, रवि दुबे, धनु महतो, सुकुमारी, सुमित सोनकर, जितेंद्र सिंह, सेंटी रजक, जय प्रकाश साहू, दुर्गा सिंह, जीसी मोहंती, प्रेमी एंथोनी, सरोज कुमार, सरबजीत सिंह, राजकुमार दास, उज्ज्वल गुहा समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
Related posts
-
एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने लोगो से किया जनसंपर्क, बूथ प्रभारी और चूल्हा प्रमुख से करते रहे संवाद
जमशेदपुर : रोजाना की तरह मंगलवार भी एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी सह पूर्व... -
टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम “क्रांति” ने श्रीलंका में आयोजित आईसीक्यूसीसी 2024 में जीता स्वर्ण पदक जीता
जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम क्रांति ने श्रीलंका में आयोजित इंटरनेशनल कन्वेंशन ऑन... -
सैमसंग इनोवेशन कैम्पस ने 3500 युवाओं को किया तकनीकी कौशल में प्रशिक्षित
जमशेदपुर : सैमसंग इंडिया ने अपने सैमसंग इनोवेशन कैम्पस (एसआईसी) प्रोग्राम के तहत वर्ष 2024...