संजय सागर
बड़कागांव : वर्ष 2023 में वैसे तो बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र में विकास तो बहुत हुआ. लेकिन महत्वपूर्ण विकास कार्य नहीं हो सका. किसानों ने आज लगाए थे कि कृषि प्रधान क्षेत्र होने के नाते बड़कागांव में कोल्ड स्टोरेज खुलेगा लेकिन नहीं खुला. किसानों को अनाज व सब्जियां बेचने में काफी परेशानी होती है. जिससे बड़कागांव के मुख्य चौक स्थित डीएमएफटी फंड से नाली का निर्माण नहीं हो सका जबकि नाली निर्माण के लिए शिलान्यास हो चुकी है. नाली नहीं बनने से बड़कागांव मुख्य चौक में गंदा पानी हमेशा बहता रहता है. स्कूली बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी होती है. बड़कागांव प्रखंड के कई ऐसे नदियां हैं, जहां पुल नहीं बनने से आवागमन बरसात के दिनों में ठप हो जाती है. बादम से बाबुपारा रोड में बादमाही नदी, बड़कागांव से सिंदवारी जाने वाली सड़क में पीपल नदी, सीकरी से परपैण नदी, पंडरिया नदी, जमनीडीह में पुल नहीं बन सका. बड़कागांव गुरु चट्टी तालाब, रामसागरा तालाब, बरवाडीह तालाब, महंगाई खुर्द का रानी तालाबका सुंदरीकरण नहीं हो सका. इन तालाबों का सुंदरीकरण नहीं होने से तालाब में कई लोग अतिक्रमण कर रहे हैं. तालाब के पानी प्रदूषित हो चुकी है. गुरु चट्टी व मोबाइखुर्द के रानी तालाब टेंडर हो चुका है लेकिन सुंदरीकरण नहीं हो पाया. बड़कागांव छावनिया पुल, चोरका नदी का पुल, अंबा टोला से उरेज नदी की पुल, बड़कागांव ब्लॉक के पास पानी टंकी, नया टांड़, एवं टुमारो में बनाए जा रहे हैं पानी टंकी पूर्ण नहीं हो सका. लोगों के घरों तक पानी नहीं मिल पाया. और न हीं खेतों में सिंचाई के लिए पानी पहुंच सका. बड़का गांव के तलसवार से आंगों तक सड़क नही बन सका.