झामुमो जिला सचिव की जांच में हुआ खुलासा, डीसी से की कार्रवाई की मांग
जमशेदपुर : सरकार की योजनाओं में भ्रष्टाचार एवं विचौलिया प्रथा कोई नई बात नहीं है। ऐसा ही एक मामला तांतनगर प्रखंड से सामने आया है। जिसमें विचौलिया जुरेंद्र कुंकल ने पीएम एवं अंबेडकर आवास बनवाने के एवज में योजना की राशि ही हजम कर ली। जिसके कारण क्षेत्र के लाभुक विगत एक वर्ष से अधूरे पड़े प्रधानमंत्री और अम्बेडकर आवास योजना के पूर्ण होने की बांट जोह रहे हैं। वहीं मामले का खुलासा तब हुआ जब झामुमो जिला सचिव सोनाराम देवगम ने शिकायत पर मामले की जांच कर लाभुकों से बातचीत की। जिसके बाद उन्होंने पूरे मामले की जानकारी जिले के उपायुक्त को देते हुए इसकी जांच कराने के साथ साथ विचौलिया जुरेन्द्र कुंकल के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग भी की है। मामले में उन्होंने बताया कि विचौलिया जुरेन्द्र कुंकल टांगर पोखरिया का पंचायत समिति सदस्य है। जबकि वर्तमान में वह अपने आप को मंझारी जिला परिषद सदस्य माधव चन्द्र कुंकल का निकट सहयोगी बताता है। सोनाराम देवगम ने आरोप लगाया है कि मझगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में माधव चन्द्र कुंकल के सहयोगी राजनीति की आड़ में उनके नाम का धौंस जमाकर सरकारी योजनाओं में भयादोहन और विचौलियागिरी कर विकास योजनाओं की राशि की बंदरबांट कर रहे हैं। उन्होंने इस तरह के धंधेबाजों का जल्द पर्दाफाश करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि जल्द ही माधव चन्द्र कुंकल और उनके सहयोगियों का असली चेहरा लोगों के सामने लाया जाएगा। वहीं उन्होंने उपायुक्त से अधूरे आवासों को जल्द पूर्ण कराने की मांग भी की है।