चीर लंबित मांग बड़कागांव बन सकता है अनुमंडल
संजय सागर
बड़कागांव: वर्ष 2023 रुखसत हो गया. नव वर्ष 2024 का आगमन हुआ.
यह इंसान की फितरत है कि हर नए आगाज के साथ वह नई उम्मीदें जोड़ता है.साथ ही अपने सामने मौजूद की चुनौतियों के लिए खुद को तैयार करने का संकल्प वह लेता है.इसीलिए नव-वर्ष के मौके पर नए संकल्प लेने की रवायत है. वर्ष 2024 में बड़कागांव प्रखंड वासियों के झारखंड सरकार एवं सामाजिक संगठनों से कई उम्मीदें हैं. बड़कागांव क्षेत्र की जनता की उम्मीदे है कि बड़कागांव का चीर लंबित मांग बड़कागांव अनुमंडल बनेगा. क्योंकि बड़कागांव को अनुमंडल बनने के लिए झारखंड अलग होने से पहले से ही बड़कागांव की जनता मांग करती आई है.
झारखंड निर्माण होने के बाद विधायक निर्मला देवी, विधायक अंबा प्रसाद बड़कागांव को अनुमंडल बनाने के लिए झारखंड विधानसभा में आवाज उठा चुकी है. बड़कागांव जब अनुमंडल बनेगा तो अनुमंडल कार्य के लिए लोगों को 26 किलोमीटर दूर नही जाना पड़ेगा.
एनटीपीसी द्वारा निर्माण किये जा रहे कन्वेयर बेल्ट से कोयले की ढुलाई होगी ताकि बार-बार हाईवा की चपेट में सड़क दुर्घटना ना हो सके. कर्णपुरा कॉलेज के बगल में अधूरी स्टेडियम का निर्माण पूरा होगा. यहां स्टेडियम नहीं रहने से मैच को आयोजन करने में परेशानी होती है. बड़कागांव के छावनिया पुल ,पंडरिया पुल, कांडतरी पुल ,अंबाटोला से पुरेज का पुल ,परेवातरी से लेकर अंबा टोला होते हुए अंगो रोड का निर्माण पूरा होगा .इससे ग्रामीणों को आने-जाने में सुविधा होगी. पीएचडी विभाग द्वारा बनाए जा रहे बड़कागांव ब्लॉक के पास अधूरा जलमिनर , नयाटांड का अधूरा जल मीनार, बड़कागांव के डूमारो का अधूरा जल मीनार पूरा होगा. जिससे घर-घर नल जल योजना के तहत लोगों को पानी मिल सकेगा. बड़कागांव पीपल नदी, सीकरी पार पैन नदी जैमिनी डीह नदी, खैरातरी नदी में नए पुल का निर्माण की उम्मीद है. बड़कागांव के गुरु चट्टी तालाब एवं महूगाय खुर्द की रानी तालाब का निर्माण शुरू होगा. क्योंकि इन तालाबों का टेंडर 2023 के जून महीने में हो चुकी है .इसके अलावा रामसागर तालाब हरली का तालाब नागपुर खुर्द का तालाब सुंदरीकरण होने की उम्मीदें हैं. बड़कागांव में किसानों के लिए कोल्ड स्टोरेज की स्थापना, चीनी मिल का स्थापना होने की किसानों को उम्मीद है. खैरातारी में स्वास्थ्य केंद्र, खुलने की उम्मीद है. लड़का गांव के गरीब लोगों को अबुवा आवास मिलने की उम्मीद है. बड़कागांव मुख्य चौक में आदर्श मध्य विद्यालय के पास नाली का पानी रोड में बह रहा है इसका टेंडर हो चुका है. अभिकर्ता प्रवीण कुमार के अनुसार उम्मीद है 2024 के जनवरी में यह कार्य शुरू होगा. 50 वर्षों से बंद पड़े बादम का एचडी पानी टंकी शुरू होगी. बड़कागांव के पर्यटन स्थल डूमारो जलप्रपात, बरसों पानी, इसको गुफा, डूमारो गुफा, द्वारपाल गुफा, नवतंगवा गुफा, इतीज गुफा, बसरिया टू गुफा का सुंदरीकरण एवं संरक्षण किया जाएगा.