बड़कागांव : वर्ष 2023 का अंतिम दिन रविवार को बरखा का प्रखंड में घना कोहरा छाया रहा. कोहरे की धुंध इतना गहरा था कि 20 मीटर की दूरी पर लोग एक दूसरे के दिखाई नहीं पड़ रहे थे. इस कारण वाहनों को परिचालन करने में काफी दिक्कतें हुई. तापमान में काफी गिरावट आई. स्थिति यह बनी कि बदन सुन्न कर देने वाली ठिठुरन के चलते लोग घरों में रहकर सूर्य का निकलने का इतजार करते रहे. 11 बजे के बाद सूर्य आसमान में दिखाई दिया. तो इसके बाद ही लोगों ने घरों से निकलकर अपनी दिनचर्या शुरू की. प्रात: साढ़े 5 बजे तापमान 5. 9 के आंकड़े पर दिखाई पड़ा. मौसम के निरतर बदलते मिजाज के चलते आम लोगों की परेशानी भी बढ़ती जा रही है. लोग अपने कार्य सिद्ध करने के लिए रणनीति बनाते है, लेकिन मौसम का मिजाज उनके हर दाव पर भारी पड़ता है. बढ़ती धुंध व ठिठुरन के कारण बाजारों में भी चहल-कदमी कम ही दिखाई पड़ती है.
सरकारी पदाधिकारी द्वारा अब तक अलाव के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. हालांकि दो सप्ताह पहले एक दिन के लिए अंचलाधिकारी बालेश्वर राम एनटीपीसी के माध्यम से अलाव का व्यवस्था करवाया था. मौसम की मार के चलते पशु-पक्षियों की स्थिति दयनीय हो गई है.जैसे ही साझ ढलती है ये बेजुबान अपने छुपने का ठिकाना तलाशने लगते है.
निजी खर्च से अलाव की व्यवस्था
बड़कागांव के बजरंग दल के महामंत्री पिंटू गुप्ता अपने निजी खर्चे से चार दिनों से व्यवस्था करवाया. चौक चौराहा में क्रय विक्रय करने वाले लोग अलाव का आनंद लेते हैं.