किसान सहयोग समिति का वन भोज मिलन सह समारोह का आयोजन

संजय सागर

बड़कागांव: किसान सहयोग समिति बचत एवं साख स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड सांढ का वन भोज सह मिलन समारोह का आयोजन संस्था के अध्यक्ष मनोहर प्रसाद दाँगी के अध्यक्षता में हुई। संचालन मनोज कुमार ने किया समारोह को संबोधित करते हुए मनोहर प्रसाद दांगी ने कहा कि वर्ष 2023 की अंतिम विदाई तथा 2024 के पूर्व संध्या पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि किसान सहयोग समिति के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारी को आने वाला समय सुखद व्यतीत हो इसकी मैं कामना करता हूं 13 वर्षों की लंबी रास्ता तय कर आज सभी के सहयोग से समिति इस मुकाम तक पहुंचा है। इसमें सभी 100 सदस्यों का कि हम भूमिका रहा है आने वाला समय में हमें बहुत लंबी रास्ता तय करनी है जिसमें हम सभी की सहयोग की आवश्यकता है हम आगे सामाजिक आर्थिक और शैक्षणिक क्षेत्र में भी कार्य करेंगे हम लोगों ने मन लगाकर कर रहे हैं और हमें सफलता मिलेगी संस्था के सचिव टुकेश्वर प्रसाद ने कहा कि आने वाला कल हम सभी का होगा जिस लग्न के साथ हमने निस्वार्थ भाव से कम कर रहे हैं। इसकी सफलता हमें जरूर मिलेगी इस अवसर पर इस अवसर पर कोषाध्यक्ष हवंती देवी, केशव महतो, छात्रधारी कुमार, संजय कुमार, अशोक रविदास, भोलानाथ कुशवाहा, श्याम नंदन किशोर, सुखदेव महतो, रामेश्वर कुमार, कृतियानंद महतो, हरिशंकर प्रसाद, शिव शंकर कुमार, रघुनाथ महतो, कृष्ण कुमार, विष्णु कुमार, जलधार प्रसाद, विजय कुमार, देवेंद्र प्रसाद, पवन कुमार, पूरण कुमार, आनंद कुमार, शंकर कुमार, नरेंद्र कुमार, हुलास कुमार, नरेश यादव, धीरंजन महतो, कुलेश्वर प्रसाद मेहता, लालदेव कुमार यादव, सुमित्रा देवी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Related posts