कोयला लेकर जा रहे हैं युवक की सड़क दुर्घटना में मौत
पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे विधायक अंबा प्रसाद, रोशन लाल चौधरी व उमेश दांगी
बड़कागांव( हजारीबाग)- मोटरसाइकिल से कोयला बेचने जा रहे हैं हरली गांव निवासी धनेश्वर महतो के पुत्र करण कुमार की मौत रांची पटना रोड इचाक मोड के समीप वाहन के चपेट में आने से मौत हो गई। करण अपने घर से कोयला बेचने को लेकर रविवार अहले सुबह निकला था जो रविवार सुबह-सुबह इचाक मोड़ के समीप भारी को कुहासे के बीच स्कॉर्पियो की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई जिसे पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम हेतु हजारीबाग लाया गया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। जिसका अंतिम संस्कार हार्ले श्मशान घाट में की गई जिसकी मौत की सूचना पाते हैं बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, आजसू के वरिष्ठ नेता रोशन लाल चौधरी, एवं उमेश दांगी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।