जमशेदपुर : बीती रात्रि शहर के तीन सरकारी शराब दुकानों को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। इस दौरान चोरों ने नकदी समेत महंगी शराब की बोतलों पर हाथ साफ कर दिया। साथ ही चोर अपने साथ सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गए। वहीं सोमवार की सुबह इसकी जानकारी तब हुई जब कर्मी दुकान खोलने पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना उत्पाद विभाग के साथ साथ संबंधित थाने को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच भी की। मामले में बताया जा रहा है कि चोरों ने सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भुइयांडीह के सरकारी शराब दुकान, बिरसानगर थाना अंतर्गत हुरलुंग और गोविंदपुर थाना अंतर्गत जोजोबेड़ा स्थित शराब दुकान को अपना निशाना बनाया है। वहीं सूचना पाकर विभाग के पदाधिकारी भी घटनास्थल पहुंचे और चोरी हुए शराब के आकलन करने में जुट गए। मामले में बताया जा रहा है कि चोर दुकान में लगे ताले को काटकर अंदर घुसे। इस दौरान चोरों ने 31 दिसंबर को हुई शराब बिक्री नकद समेत कई महंगी शराब की चोरी कर चलते बने। संभवतः तीनों दुकान से 5 से 6 लाख रुपए नकद के अलावा शराब की चोरी हुई है। हालांकि विभाग इसका आंकलन करने में जुटा हुआ है कि दुकान से कितने की चोरी हुई है।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...