जमशेदपुर : लौहनगरी जमशेदपुर के युवा इंजीनियर की तमिलनाडु में हुए एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मानगो डिमना रोड पाठक कंपलेक्स निवासी ट्रांसपोर्टर विनय सिंह का इकलौता बेटा शुभम और बेटी एकता सिंह बेंगलुरु में इंजीनियर है। साथ ही वहीं पर कार्यरत भी हैं। बताया जा रहा है कि 26 वर्षीय शुभम सिंह बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर डेवलपर इंजीनियर था। वह क्रिसमस की छुट्टी में दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल पर केरल घूमने जा रहा था। इसी बीच तमिलनाडू कृष्णागिरी में भारी वाहन से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। जिससे घटनास्थल पर ही उसने दम तोड दिया। जिसके बाद बहन एकता और परिजन दुघर्टना की जानकारी पाकर घटनास्थल पर पहुंचे। जहां से पार्थिव शरीर को हवाई मार्ग से रांची और फिर सोमवार को जमशेदपुर लेकर पहुंचे। वहीं शव को देखते ही मोहल्ले की महिलाएं चित्कार मारकर रोने लगी। मां, बहन और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरे घर में मातम पसरा हुआ है। वहीं सोमवार की दोपहर 3 बजे आवास पर शव को लाया गया। जिसके बाद सीतारामडेरा भुइयांडीह स्थित स्वर्णरेखा बर्निंग घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। साथ ही सूचना पाकर विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग भी घर पहुंचकर परिवार को ढाढस बंधाया।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...