जगन्नाथपुर बड़ा नंदा में हब्बा-डब्बा व मुर्गा पाड़ा का हो रहा था संचालन, डीआईजी के आदेश पर पुलिस ने की छापेमारी

जमशेदपुर : जगन्नाथपुर थाना अन्तर्गत बड़ा नंदा पंचायत में 1 जनवरी को खुलेआम हब्बा-डब्बा और मुर्गा पाड़ा में जुआ खेल का आयोजन किया जा रहा था। जिस स्थान पर यह खेल संचालित हो रहा था वह जगन्नाथपुर डांगुवापोसी मुख्य सड़क से कुछ दूरी पर खेत में स्थित है। इस दौरान आने जाने वाले लोग इस अवैध जुआ संचालन को न सिर्फ देख रहे थे। बल्कि बाजी लगाकर जुआ में पैसे भी हार रहे थे। वहीं पैसा हारने वालों में स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या काफी अधिक थी। साथ ही पूरे क्षेत्र में अवैध शराब आदि की दुकानें खुलेआम संचालित हो रही थी। वहीं इतने बडे़ जुआ का आयोजन होने के बावजूद पुलिस को जानकारी ना होने के साथ-साथ कार्यवाही नहीं करने से नाराज कुछ लोगों ने वहां का वीडियो बनाकर डीआईजी को शेयर कर दिया। वहीं डीआईजी अजय लिंडा ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पूरी व्यस्तता के बावजूद उक्त वीडियो को देख जगन्नाथपुर अनुमंडल के एसडीपीओ को अविलम्ब कार्यवाही करने का निर्देश भी दिया। जिसके बाद एसडीपीओ के आदेश पर जगन्नाथपुर थाना की पुलिस ने छापेमारी की। मगर पुलिस वाहन को आता देख हब्बा डब्बा के संचालक ने जुआ बंद करा दिया। सूत्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार बड़ा नंदा में सोमवार एक साथ 4 स्थानों पर हब्बा-डब्बा का पाली लगाया गया था। यहां इस खेल में लाखों रुपए का अवैध कारोबार भी हुआ। जुआ में हारने वाले गरीब आदिवासी ग्रामीण व मेहनतकश मजदूर थे। जबकि जीतने वाले हब्बा-डब्बा जुआ का संचालक था।

Related posts