जमशेदपुर : घाटशिला प्रखंड अंतर्गत गोपालपुर पंचायत एवं पंचायत भवन में मंगलवार को आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू उपस्थित रहे। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य उस व्यक्ति तक पहुंचना है, जो किसी कारणवश भारत सरकार की योजनाओं से वंचित रह गया है। उन्होंने कहा कि लोगों तक पहुंचकर इसके उद्देश्य को आश्वस्त कर सरकारी योजनाओं को बिना किसी पक्षपात या भेदभाव के सभी के लिए उपलब्ध कराना हैं। देश भर में प्रत्येक लाभार्थी के पास पिछले 10 वर्षों में उनके जीवन में हुए बदलावों को लेकर उनकी अपनी कहानी है और जो साहस से भरी है। उन्होंने यह भी कहा कि लाभार्थियों को अपना जीवन और बेहतर बनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। मोदी की गारंटी की गाड़ी जहां भी जा रही है, वहां लोगों का भरोसा बढ़ा रहा है। साथ ही लोगों की उम्मीदों को पूरा कर रही है। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती, जिला पार्षद सुभाष सिंह, जिला उपाध्यक्ष विजय पांडेय, संजय अग्रवाल, मुखिया सांखी हांसदा, मुखिया प्रफुल्ल चंद्र हंसदा, पंचायत समिति मधुमिता कालिंदी, भाजपा जिला मंत्री संजय तिवारी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रंगलाल महतो, सत्यनारायण पुष्टि, हीरा सिंह, सुरेश महाली, लक्ष्मण राव, पोल्टु सरदार, सूरज लामा समेत अन्य मौजूद थे।
Related posts
-
सरयू राय का सवाल तुष्टिकरण को ध्रुवीकरण से काउंटर करना कैसे गलत हो सकता है?
बहुसंख्यक एकजुट होकर करें मतदान – सरयू राय बोले अगर आजादनगर में 75 बूथ... -
आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने किया तूफानी प्रचार, लोगों से की एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील
जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन में आजसू पार्टी के... -
सहिस की पत्नी और बेटे ने संभाली प्रचार प्रसार की कमान
लोगों से मिलकर ले रही जीत का आशीर्वाद, बोली अब होगा क्षेत्र का समुचित विकास...