जमशेदपुर : घाटशिला प्रखंड अंतर्गत गोपालपुर पंचायत एवं पंचायत भवन में मंगलवार को आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू उपस्थित रहे। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य उस व्यक्ति तक पहुंचना है, जो किसी कारणवश भारत सरकार की योजनाओं से वंचित रह गया है। उन्होंने कहा कि लोगों तक पहुंचकर इसके उद्देश्य को आश्वस्त कर सरकारी योजनाओं को बिना किसी पक्षपात या भेदभाव के सभी के लिए उपलब्ध कराना हैं। देश भर में प्रत्येक लाभार्थी के पास पिछले 10 वर्षों में उनके जीवन में हुए बदलावों को लेकर उनकी अपनी कहानी है और जो साहस से भरी है। उन्होंने यह भी कहा कि लाभार्थियों को अपना जीवन और बेहतर बनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। मोदी की गारंटी की गाड़ी जहां भी जा रही है, वहां लोगों का भरोसा बढ़ा रहा है। साथ ही लोगों की उम्मीदों को पूरा कर रही है। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती, जिला पार्षद सुभाष सिंह, जिला उपाध्यक्ष विजय पांडेय, संजय अग्रवाल, मुखिया सांखी हांसदा, मुखिया प्रफुल्ल चंद्र हंसदा, पंचायत समिति मधुमिता कालिंदी, भाजपा जिला मंत्री संजय तिवारी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रंगलाल महतो, सत्यनारायण पुष्टि, हीरा सिंह, सुरेश महाली, लक्ष्मण राव, पोल्टु सरदार, सूरज लामा समेत अन्य मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...