जमशेदपुर : बिरसानगर स्थित मोहरदा जलापूर्ति योजना फेज 2 को लेकर गुरुवार को जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय में उप नगर आयुक्त रवि प्रकाश, जुस्को, जुडको के प्रतिनिधि एवं विधायक सरयू राय के निजी सचिव सुधीर सिंह की उपस्थिति में एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें कार्य प्रारंभ करने को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा भी की गई। साथ ही इसके सुचारू ढंग से संचालन तथा गुणवत्तायुक्त जलापूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा भी की गई। बताते चलें कि विधायक सरयू राय राय के पहल पर मोहरदा जलापूर्ति योजना इंटकवेल के बगल में स्थित खाली जमीन पर सेटलिंग पोंड का निर्माण और टेल्को भुवनेश्वरी मंदिर के तलहटी में नए पानी टंकी का युद्ध स्तर पर निर्माण कराने का निर्देश भी दिया गया था। वहीं विधायक ने कहा था कि सेटलिंग पोंड के निर्माण हो जाने से क्षेत्र के निवासियों को गुणवत्ता युक्त पेयजल के साथ-साथ तय समय पर जलापूर्ति संभव हो सकेगा। जिसके लिए कंसलटेंट बहाल किया गया था। जबकि 14 करोड़ 65 लाख की लागत से प्राक्कलन भी तैयार किया गया है। जिसमें 7 किलोमीटर तक का नया पाइप लाइन बिछाने, नया राइजिंग पाईप, भुवनेश्वरी मंदिर के पास नया पानी टंकी का कार्य किया जाएगा। फेज 2 के निर्माण से लगभग 2 हजार घरों में नया पेयजल कनेक्शन आसानी से उपलब्ध हो जाएगा। विधायक की पहल पर फेज 2 के निर्माण से बिरसानगर एवं भुवनेश्वरी मंदिर के तलहटी के आस-पास क्षेत्रों में जलापूर्ति संभव हो पाएगा। नए राइजिंग पाइप के निर्माण हो जाने से मोहरदा जलापूर्ति से अच्छादित सभी घरों में समय से गुणवत्तापूर्ण पेयजल की आपूर्ति हो पाएगी। वहीं पूर्व की योजना में कई प्रकार की खामियां थी। नालियों से होकर पानी का पाइप बिछाया जाना, बड़े नाले के गंदे पानी के बाद इंटकवेल का निर्माण होना, मुख्य पाइप लाइन का जाम होना, अलग अलग टंकियों के लिए राइजिंग पाइप नहीं होना आदि कारणों से खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। जिसके बाद विधायक सरयू राय की पहल पर भविष्य को देखते हुए ऐसी योजना तैयार की जा रही है कि जिससे लोगों के घरों में समय पर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो सके। अलग अलग टंकियों के लिए अलग अलग राइजिंग पाइप बिछायी जाय। जिससे एक साथ सभी टंकियों पर पानी भरा जा सके और एक साथ सभी क्षेत्रों में जलापूर्ति संभव हो सके।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...