बड़कागांव : बड़कागांव के आदर्श मध्य विद्यालय के प्रांगण में पठन पाठन को लेकर शिक्षकों के साथ बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक अशोक कुमार ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में बड़कागांव मध्य पंचायत के मुखिया मो तकरीमुला खान एवं पंचायत समिति सदस्य रितेश ठाकुर, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संतोष राम शामिल हुए. बैठक में पठन पठान, बच्चों की सत प्रतिशत उपस्थिति एवं अनुशासन पर चर्चा की गई. बैठक में शिक्षकों द्वारा जानकारी दिया गया कि तीन तल्ला बिल्डिंग अत्यंत जर्जर है. जो कभी भी धंस सकता है. इस भवन को तोड़कर र्निर्माण करवाया जाए.
शिक्षकों को संबोधित करते हुए मुखिया मो तकरीमुला खान ने कहा कि आप नियमित क्लास लेंगे तो बच्चे बाहर नहीं निकलेंगे. आप लोगों से निवेदन करता हूं कि सड़क पर स्कूल है. वाहनों का परिचालन होता रहता है. इसलिए बच्चों पर ज्यादा गाइडलाइन करने की जरूरत है. मौके पर शिक्षक विनोद रजक, शिक्षिका बिना साहू, नीलू कुमारी, निगर सुलताना, हुस्ने आरा, निधि कुमारी, मुनेश कुमार राम, रामवृक्ष राम, कमलेश श्रीवास्तव, कार्तिक सोनी, तुलसी कुमार महतो, रवि कुमार रवि, देवनाथ कुमार, नकुल महतो, कैसर अंजुम, जमशेद अंसारी, शकुंतला कुमारी, पुष्पा कुमारी, रजनी कुमारी, बसंती देवी, संतोषी कुमारी, समेत अन्य शामिल थे.
बैठक के बाद जिन बच्चों का पोशाक नहीं मिल पाया था, उन बच्चों के बीच मुखिया मोहम्मद तकरीरम मूल्ला खान एवं पंचायत समिति सदस्य रितेश ठाकुर द्वारा वितरण किया गया