कतरास: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिला सड़क सुरक्षा समिति की टीम ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया।इसकी जानकारी देते हुए वरीय पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) राजेश कुमार ने बताया कि टीम ने लोहार बरवा, कल्याणपुर, जोड़ापीपल, करमपुरा मोड़, खरनी मोड़, डोमानपुर मोड़, धावाचिता, दयाबांस, लेदाटांड चौक, मदयडीह, साहोबहियार, मानटांड, तोपचांची बाजार इत्यादि ब्लैक स्पॉट तथा असुरक्षित स्पॉट का निरीक्षण किया।
जिला सड़क सुरक्षा समिति की टीम में वरीय पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) राजेश कुमार, राजगंज थाना प्रभारी आलोक सिंह नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया धनबाद के पदाधिकारी, सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।