रोजगार युक्त शिक्षा के लिए भू-मापक (अमीन) सर्वे प्रशिक्षण के लिए नामांकन आज से

Md Mumtaz

खलारी: खलारी प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय में शुक्रवार से सर्व शिक्षण जन सृजित सेवा संस्थान के द्वारा रोजगार युक्त शिक्षा के लिए भू-मापक (अमीन) सर्वे प्रशिक्षण के लिए नामांकन शुरू किया जाएगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्था के गोविंद मंडल ने बताया कि भू-मापक (अमीन) सर्वे प्रशिक्षण के लिए नामांकन 05 जनवरी से शुरू होकर 12 जनवरी से प्रत्येक दिन सुबह 11 बजे से शाम 03 बजे तक जारी रहेगा। उन्होने बताया कि प्रशिक्षण के लिए नन-मैट्रिक, मैट्रिक एवं उच्च शैक्षिणक योग्यता वाले अपना नामांकन करा सकते है। नामाकंन कराने वालों का प्रशिक्षण कार्यक्रम खलारी प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय परिसर में 60 दिनों का होगा। श्री मंडल ने बताया कि प्रशिक्षण पुरा करने के बाद सरकारी, गैर-सरकारी संस्थाओं में अमीन के पद पर कार्य करने का अवसर प्राप्त हो सकता है।

Related posts