Md Mumtaz
खलारी: खलारी बैंक चौक स्थित खलारी स्टेशन रोड में प्रज्ञा केंद्र का उद्घाटन किया गया। केंद्र का उद्घाटन बैंक आफ इंडिया मैनेजर दीपांजलि नाग व खलारी पूर्वी जिला परिषद अब्दुल्लाह अंसारी द्वारा फीता काट कर किया गया। प्रज्ञा केंद्र के संचालक तोहिद आलम व मोहम्मद परवेज आलम ने बताया कि हमारे प्रज्ञा केंद्र में ग्राहकों के लिए हर सुविधा उपलब्ध रहेगी। मौके पर मोहम्मद सदीक, सोनू टोप्पो, राजेंद्र रजक, मजहर अंसारी, सलामत अंसारी, जावेद अंसारी, रईस अख्तर, मनोज यादव, चांद अंसारी, जावेद आलम, जहीर अंसारी, तबारक आलम, जियाउल आलम, परवेज आलम, अजय वर्मा, राजा गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे।