Md Mumtaz
खलारी: डकरा कोयला खदान में पाइप लाइन का काम कर रहे मैकेनिकल फोरमैन शकील अख्तर अचानक भू धसान के चपेट में आने से घायल हो गए। सहकर्मियों द्वारा उन्हें डकरा अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार द्वितीय पाली में शकील अपने सहकर्मियों के साथ डकरा खदान हॉल रोड में काम कर रहे थे। इसी बीच वे अचानक कमर तक जमीन के अंदर घुस गए और दो बड़े पत्थरों के बीच बुरी तरह फंस गए। शोर मचाने पर साथी कामगारों ने उन्हें खींच कर बाहर निकाला। इसके बाद उसे इलाज के लिए डकरा अस्पताल ले गए। शकील अख्तर के दाहिने पैर में गहरी चोट लगी है। बताया जाता है कि घटना स्थल के हॉल रोड से पानी का पाइप गुजरा है पाइप लीकेज के कारण जमीन के अंदर अंदर खोखला हो गया था। गनीमत है कि घटना के पूर्व कोई भी वाहन इस रास्ते नहीं गुजरा नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी।