गोमो में सीपीआईएम तोपचांची लोकल कमिटी की हुई बैठक

गोमो: 4 जनवरी 2024 को सीपीआईएम तोपचांची लोकल कमिटी की बैठक लोको बजार गोमो में कामरेड लक्ष्मी सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में स्थानीय कमिटी के सचिव कामरेड परशुराम महतो ने पिछली बैठक के फैसले की समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत किया। साथ ही बिजली उपभोक्ता अधिनियम 2022 से उपभोक्ता पर होने वाले नुक्सान तथा इसके विरोध संघर्ष का प्रस्ताव दिया। इस दौरान जन संघर्ष कोष तैयार करने एवं किसान सभा के सदस्यता लक्ष्य को पूरा करने के लिए व्यापक अभियान का प्रस्ताव दिया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला कमेटी सदस्य डॉ. मनेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि विजली वितरण में अधिनियम के तहत सरकार विजली को आवश्यक वस्तु के दायरे से हटाकर व्यवसायिक वस्तु के रूप में स्थापित कर इसके उत्पादन के साथ मुल्य निर्धारिण का अधिकार निजी कम्पनियों को दे रही है जिससे बिजली वर्तमान दर से दस से बीस गुणा महंगी हो जाएगी और शिक्षा और स्वास्थ्य की तरह बिजली महंगी हो जाएगी और आप लोगों के पहुंच से बाहर हो जाएगी। इसके खिलाफ लड़ाई तेज करनी होगी। पार्टी के वरिष्ठ साथी का शबान ने जन संगठन को मजबूत करने एवं जन आंदोलन तेज करने का आहवान किया।

बैठक में सर्व सम्मति से निम्नलिखित फैसले लिये गऐ।

फैसला

(1): 9 जनवरी को गोमो में कोष संग्रह सुबह 11बजे से 2 बजे तक किया जाऐगा। इसके लिए सभी साथियों सहयोगी के साथ 10.30 बजे तक मनेन्द्र सिंह के किलनिक पर पहुंच जाना है ( 2) 29 जनवरी20 24 को बिजली अधिनियम 2022 के विरोध में बिजली कार्यलय गोमो में प्रदर्शन किया जाएगा। (3)10 जनवरी से 20 जनवरी तक प्रचार प्रसार किया जाएगा। बैठक में कामरेड परशुराम महतो, डॉ मनेन्द्र कुमार सिंह, लक्ष्मी सिंह, अशोक राम,शबान अंसारी, काली चरण महतो, जयराम महतो पुर्व मुखिया कुंती देवी, खुलो देवी आदि उपस्थित रहे।

Related posts