खलारी: नीलांबर पीतांबर जन कल्याण समिति की बैठक बड़की टांड़ में विश्वनाथ गंझू की अध्यक्षता में हुई। संचालन अमृत भोगता ने किया।बैठक में 10 जनवरी को बड़कीटाड़ में आयोजित वीर शहीद नीलांबर पीतांबर जयंती समारोह की तैयारी की समीक्षा की गई।साथ ही कार्यक्रम को लेकर सभी गांव से आये लोगो को जयंती समारोह के दिन अपनी पारंपरिक वेश भूषा तथा सांस्कृतिक टीम के साथ भारी संख्या में आने की अपील की गई।जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता ने बताया कि जयंती समारोह की तैयारी जोर शोर से किया जा रहा है। गांव गांव में प्रचार प्रसार किया जा रहा है।इस जयंती समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रैयत विस्थापित मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त फागु बेसरा तथा विशिष्ट अतिथि एनके एरिया महाप्रबंधक सुजीत कुमार सहित पंचायत प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवी एव सामाजिक कार्यकर्ता को आमंत्रित किया गया है।बैठक में नरेश गंझू बुल्ला गंझू, धनराज भोगता, मनोज गंझू, प्रभाकर गंझू, कीनू गंझू, अरविंद सिंह, भरत गंझू शिवदयाल गंझू, सोहराय गंझू, भोला गंझू, महेंद्र गंझू, बिगना भोगता, राहुल गंझू, राहुल गंझू, गोविंद भोगता, बालेश्वर गंझू, नान्हू गंझू, प्रकाश गंझू, सूरज भोगता, रविन्द्र उरांव, बिरला उरांव सहित कई लोग मौजूद थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...