कदमा बाल्डविन स्कूल में हुआ ग्रैंड पैरेंट्स डे का आयोजन
जमशेदपुर : बच्चों को अपने अभिभावकों के साथ-साथ अपने बड़ों जैसे शिक्षक और समाज के अन्य लोगों का हमेशा सम्मान करना चाहिए। ताकि उनका आशीर्वाद बच्चों पर सदा बना रहे। उक्त बातें शनिवार को कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 5 स्थित बाल्डविन फार्म एरिया हाई स्कूल में आयोजित ग्रैंड पैरेंट्स डे के अवसर पर डायरेक्टर डॉ राजीव रंजन सिन्हा ने कही। साथ ही उन्होंने कहा कि समारोह में शामिल बच्चों का हौंसला बढ़ाने के लिए उनके अभिभावक और ग्रैंड पैरेंट्स यहां मौजूद हैं। जिनके सामने पुरस्कार पाकर बच्चों में भी उत्साह देखा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने मौजूद बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि आगे चलकर ये बच्चे समाज में एक अच्छा नागरिक बने। जिसके लिए इन्हें प्रोत्साहित करना जरूरी है। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ। जिसके बाद समारोह में मौजूद बतौर मुख्य अतिथि स्कूल के डायरेक्टर डॉ राजीव रंजन सिन्हा, विशिष्ट अतिथि एसएमसी मेंबर अजय कुमार व सुनील पास्कल, प्रिंसिपल डॉ सुभोश्री सरकार और एडमिनिस्ट्रेशन से सचिन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम आरंभ किया। जिसमें प्री प्राइमरी से लेकर तीसरी कक्षा तक के स्कूली बच्चों ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति भी दी। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक, शिक्षिका समेत कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जबकि रविवार स्कूल में एनुअल प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेरिमनी का आयोजन भी किया जाएगा।